SHEIKHPURA: दबंगो ने घर में घुसकर बेरहमी से पीटा,दहशत में परिवार




चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
सदर थाना के बाजिदपुर में दबंगों ने एक शख्स के घर हमला कर पूरे परिवार की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना बच्चो को भी नही बख्शा। घटना के बाद से अब पीड़ित परिवार दहशत के साए में जी रहे है। घटना के बाद दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर के बाहर ट्रैक्टर से घेरकर मुख्य रास्ते को भी बंद कर दिया। वहीं घर के बाहर लगे चापाकल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के दौरान पीड़ित परिवार पर हमला करने वाले दर्जनों आरोपियों ने जहां जमकर पत्थर चलाए ,वहीं घटना के दौरान उपेंद्र चौधरी को बेरहमी से पीटते हुए गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। बताया जाता है कि इस जमीन की खातिर पहले से चल रहे विवाद के दौरान गांव स्तर पर पंचायती भी दोनों पक्षों में कराई गई थी ,परंतु इसके बावजूद विवाद जारी था। इसी क्रम में एक बार फिर दोनों पक्ष आमने- सामने हो गए और इस घटना में घंटो तक जमकर रोड़ेबाजी होती रही। घटना में जख्मी उपेंद्र चौधरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी उपेंद्र चौधरी ,उसके पिता सीताराम चौधरी, भाई रामदास चौधरी, नंदकिशोर चौधरी, राजकुमार चौधरी समेत अन्य ने बताया कि वह लोग अपने परिवार के साथ अपने घर में थे। इसी दौरान दर्जनों की तादाद में दबंगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान उसके घर की महिलाओं के साथ भी जमकर मारपीट की गई। वहीं इसके बाद दबंगों ने उनके घर के बाहर जमीन पर कब्जा करने की नियत से 4 ट्रैक्टर का डाला लाकर जबरन वहां खड़ा कर दिया और उनके आवागमन का रास्ता बाधित करने के साथ-साथ बाहर लगाए गए चापाकल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले को लेकर पीड़ितों ने हमलावरों में उमेश चौधरी, नवरंगी चौधरी, रंजीत चौधरी ,इंदू चौधरी ,नंदे चौधरी, राजू चौधरी ,समेत डेढ़ दर्जन लोगों को आरोपी बनाया है। घटना को दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पीड़ित पक्ष की माने तो इस पूरे मामले में पुलिस लापरवाही बरतने हुए हमलावरों पर कोई ठोस कार्रवाई नही कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा