SHEIKHPURA: पूजा के बाद अब शेखर विदेशी धरती पर आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 

ताइक्वांडो खिलाड़ी पूजा के बाद विदेशी धरती पर आयोजित ताईक्वांडों चैंपियनशिप में अब शेखर हिस्सा लेंगे। महज 15 वर्ष की आयु में ताइक्वांडो खिलाड़ी शेखर सुमन ने इस उपलब्धि को हासिल कर एक बार फिर शेखपूरा जिले को गौरवान्वित कर दिया है। कजाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशियन जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार के सिर्फ दो खिलाड़ियों ने ही अपनी जगह सुनिश्चित की है, जिसमें शेखपुरा जिले के शेखर ने भी सफलता हासिल की। जबकि दूसरा खिलाड़ी बेगूसराय जिले का सौरभ कुमार है। शेखर की इस उपलब्धि से जिले के खेल प्रेमियों में जहां उत्साह बढ़ गया ,वहीं इस चैंपियनशिप को लेकर शेखर पर जिलेवासियों की निगाहें अभी से ही टिक गई है और पदक का इंतजार होने लगा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार ताइक्वांडो संघ के सचिव अजय कुमार एवं चीफ कोच विश्वजीत कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित कैंप में बिहार के दो खिलाड़ियों का चयन एशियन चैंपियनशिप के लिए किया गया है। यह चैंपियनशिप अगले महीने 19 से 21 अप्रैल तक चलेगा। महज 15 वर्ष की आयु में विदेशी धरती पर इतने बड़े चैंपियनशिप में जगह बनाने वाले खिलाड़ी शेखर कड़ी मेहनत में जहां जुटे हैं, वहीं इनका उत्साह भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले शेखपुरा की सिर्फ पूजा ही विदेशी धरती पर अंतराष्ट्रीय मुकाबले में हिस्सा ले चुकी है। बहरहाल शेखर की सफलता पर जिला कोच अमर कुमार ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनीषा कुमारी, रवि सागर, कुंदन कुमार ,शैलेंद्र पांडे समेत अन्य ने खुशी जताते हुए शेखर को बधाई दी है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा