SHEIKHPURA: भूमि सुधार सत्याग्रह के अंतिम दिन भी भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
समाहरणालय परिसर के समीप भाकपा माले के तीन दिवसीय भूमि-सुधार सत्याग्रह के अंतिम दिन भी पार्टी कार्यकर्ताओ का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार की कार्यशैली का विरोध जताते हुए किसानों व गरीबों के हक और अधिकार की मांग को लेकर जमकर नारे लगाए। जिला सचिव विजय कुमार विजय के नेतृत्व में आयोजित इस सत्याग्रह के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि गरीब किसानों पर सरकार ध्यान देने की बजाय उनका शोषण कर रही है। मांगों के समर्थन में उन्होंने भूमि सुधार आयोग की सिफारिशों को अविलंब लागू किए जाने, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दिए जाने, शहरों में सरकारी जमीन पर पुस्तैनी रुप से बसे गरीबों को कानून बनाकर पर्चा दिए जाने, बिना वैकल्पिक वास आवास की व्यवस्था के  गरीबों को उजाड़ना बंद किए जाने, कृषि कार्य के लिए सभी किसानों को मुफ्त में बिजली दिए जाने,बिजली बिल में हो रही धांधली पर रोक लगाए जाने समेत 17 सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल एसडीओ से मिल ज्ञापन सौंपा। मौके पर किसान सभा के अध्यक्ष रामकृपाल सिंह, इनौस अध्यक्ष कमलेश प्रसाद, सदन रजक ,राजेश कुमार, सूबे लाल कुमार, गिरजा देवी मुन्नी देवी ,शारदा देवी, समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा