SHEIKHPURA: शेखपुरा के कबीरपुरा से ठग गिरफ्तार, मोबाइल ट्रेस कर भागलपुर पुलिस दबोचा

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
भागलपुर की पुलिस ने शेखोपुरसराय थाना पुलिस के सहयोग से कबीरपुरा गांव में छापेमारी कर चेहरा पहचानो इनाम पाओं गिरोह के शातिर भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने भागलपुर में ही एक व्यवसायी से ढाई लाख रुपये की ठगी की थी। शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष अनिल साव ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को कबीरपुरा गांव से पकड़ा गया है। पकड़ा गया युवक चेहरा पहचानो और इनाम पाओं गिरोह का सदस्य था। इस संवंध में ठगी का शिकार हुए व्यवसायी के द्वारा भागलपुर सदर थाना में ही एफआईआर दर्ज की गई थी। युवक को मोबाइल ट्रेस कर पकड़ा गया है। इन दिनों शेखोपुरसराय थाना के कई गांवों में इस तरह का गिरोह तेजी से पनप रहा है। नालंदा जिला के कतरीसराय के गिरोह से भी इन ठगों का गहरा संवंध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा