SHEIKHPURA: देश पर शहीद वीर सपूतो का मनाया गया शहादत दिवस

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
देश की आज़ादी की ख़ातिर फांसी का फंदा चूमने वाले महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को नमन करते हुए शहादत दिवस मनाया गया। शहर के अंबेडकर चौक पर भारत स्वाभिमान न्यास समिति व पतंजलि योग समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में इन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके पहले चित्र पर पुष्प माला अर्पित की गई। मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि देश की खातिर अपनी जान को कुर्बान कर देने वाले इन वीर सपूतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर भारत स्वाभिमान न्यास समिति के जिला प्रभारी लखन प्रसाद ,पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी भगवान दास गुप्ता के अलावे पूर्व जज हरदेव प्रसाद, अनिरुद्ध प्रसाद ,धर्मेंद्र कुमार ,रंजीत प्रसाद, राम नरेश प्रसाद, शशिकांत प्रसाद समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा