SHEIKHPURA: बीजेपी के मोदी ने संजीत पर लगाया पार्टी से बेदखल का आरोप

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
अपने आंदोलन से चर्चित बीजेपी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पंजाबी मोदी ने जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर पर कई गंभीर आरोप लगाए है। इस बाबत पंजाबी मोदी ने एक पत्र जारी करते हुए कहा की जब वे आमरण अनशन पर बैठे हुए थे तब पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने उनके विरुद्ध मीडिया में अनर्गल बयान देकर उसके पार्टी से बेदखल बताया था। उन्होंने आगे बताया की वे 1990 से पार्टी के सक्रीय कार्यकर्त्ता है। जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर पांच लोगो के सहारे पार्टी को चला रहे है और वे पार्टी के बैनर तले व्यवसायीकरण कर पार्टी को बदनाम कर रहे है। मोदी ने रविवार को प्रायोजित बैठक में अपना पक्ष रखने को कहा है अन्यथा वे उनके खिलाफ प्रदेश कार्यालय पटना को शिकायत करेंगे। 
​जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने बताया की वे पार्टी के कार्यकर्ता है और उनके के खिलाफ मीडिया में कोई अनर्गल बयान नहीं दिया गया
था। हालांकि उनकी आंदोलन एकला चलो की राह पर है। उन्होंने आगे कहा की वे आंदोलन की सुचना पार्टी को नहीं देते है और पार्टी के बैनर तले अपने स्वार्थ का आंदोलन करते है जो पार्टी के सविंधान के विरुद्ध है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा