SHEIKHPURA: नियमो की अनदेखी कर चलाया जा रहा है राईस मिल , डस्ट बन रही है मौत का सबब
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
जिले के मेहुश गाँव में संचालित राइस मिल के डस्ट से पूरा गांव परेशान है। आलम यह है की राईस मिल के आसपास रहने वाले लोगो में धड़कन की बीमारी बढ़ रही है और लोग काल के गाल में समा रहे है। राईस मिल का मालिक इतना दबंग है की यदि कोई विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे देता है। इस घटना से आक्रांत एक महिला ने जिले के अधिकारियो से गुहार लगाया है ,लेकिन नतीजा वही ढाक का तीन पात साबित हो रहा है।
बरबीघा के काजीफतुचक में पदस्थापित स्वाथ्यकर्मी व मेहुश गाँव निवासी बेबी देवी ने बताया की उनके घर के समीप शंकर सिंह उर्फ़ नेपाली सिंह ने राईस मिल खोल दिया है। खोलने समय जब उसने विरोध किया तब कहा इस तरफ कोई डस्ट नहीं आएगा। आलम यह है की न चैन से सो पाते और न खा-पी पाते है। पूरे घर में राईस मिल का डस्ट भरा रहता है। जिसके कारण उसके परिवार हृदय रोग से ग्रस्त हो गया है। जब इसका वो विरोध करती है तो उलटे शंकर दानी सिंह उर्फ़ नेपाली सिंह डराते धमकाते है। इस सम्बन्ध में महिला ने जिले के आलाधिकारी से कई बार गुहार लगायी है ,लेकिन आज तक अधिकारी द्वारा कोई पहल नही किया गया है।
बेबी देवी राइस मिल से हो रही परेशानी को लेकर कलेक्टर के पास पहुंची ,लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें