SHEIKHPURA: विधुत स्पर्श से मजदूर, स्थिति नाजुक,पटना रेफर
चन्दन कुमार/शेखपुरा
शहर के हसनगंज न्यू कॉलोनी में एक डीलर के दो मंजिला घर का निर्माण में लगा एक मजदूर वहां से गुजरे उच्च प्रवाही विधुत तार की चपेट में आ गया। इस घटना में मजदूर बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गया ।जिसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया ,परंतु स्थिति नाजुक होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार डीलर सुनील चौरसिया के घर का निर्माण किया जा रहा था। सुनील चौरसिया की पत्नी आंगन बाड़ी सेविका बताई जाती है। बताया जाता है कि उसके घर के ऊपर से उच्च प्रवाही तार गुजरा है। इससे पहले भी जब उसके घर के पहले मंजिले का निर्माण हो रहा था तब भी कई मजदूर वहां से गुजरे तार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे थे और एक बार फिर जब उसी मकान में दो मंजिला हिस्से का निर्माण किया जा रहा था तब एक बार फिर वही स्थिति सामने आ गई। परंतु इस बार दर्दनाक घटना घटित हो गई। बताया जाता है कि घटना के दौरान मजदूर का हाथ विधुत तार में जा फंसा और जिसके बाद यह घटना घटी। जख्मी मजदूर अरियरी प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद गाँव निवासी 24 वर्षीय चंदन कुमार बताया जाता है। मजदूर की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें