SHEIKHPURA: अधिकार व सम्मान को लेकर वार्ड सदस्यों ने खोला मोर्चा
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
अपने अधिकार एवं सम्मान को लेकर वार्ड सदस्यों ने मोर्चा खोलते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। शहर के साहू धर्मशाला में सदर प्रखंड अंतर्गत आने वाले 14 पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने बैठक करते हुए इस लड़ाई में अपनी भागीदारी निभाने को लेकर एकजुटता का परिचय देने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान पुरुषों के साथ-साथ महिला वार्ड सदस्यों ने भी अपनी भागीदारी दिखाई। मौके पर वार्ड सदस्यों ने कहा कि पंचायतों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और इसमें अधिकारियों से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका भी बढ़-चढ़कर रहती है। परंतु पंचायत प्रतिनिधि के रूप में वार्ड सदस्य सबसे निचले पायदान पर हैं जिसके कारण उन लोगों के द्वारा आवाज उठाए जाने के बावजूद ना तो अधिकारियों का ध्यान इस ओर जाता है और ना ही सरकार वार्ड सदस्यों को सशक्त और मजबूत करने के प्रति कोई ठोस कदम उठा रही है। ऐसे में उनकी आवाज को हमेशा कुचल दिया जाता है ।उन्होंने कहा कि इस दमन को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपने अधिकार एवं सम्मान की लड़ाई में सभी वार्ड सदस्य अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए पंचायतों को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाएंगे।
![]() |
बैठक करते वार्ड सदस्य |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें