SHEIKHPURA: सनैया पंचायत को किया गया खुले से शौच मुक्त घोषित
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत सनैया पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सनैया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएम एवं क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आम ग्रामीणों के स्वच्छता के प्रति जागरुकता से ही पंचायत को खुले से शौच मुक्त कराने में सफलता हासिल हुई है। उन्होंने इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ साथ तमाम ग्रामीणों की सराहना की। साथ ही कहा क़ि इसी प्रकार जल्द से जल्द अन्य क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छता के प्रति पूरी तरह जागरूक होना, तब शेखपुरा जिले को भी अतिशीघ्र खुले से शौच मुक्त किया जा सकेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें