SHEIKHPURA: तीन अप्रैल से कोर्ट होगा मॉर्निंग


चन्दन कुमार/शेखपुरा।
मौसम के बढ़ते पारा को देखते हुए तीन अप्रैल से न्यायालय कार्य सुबह में शुरू होगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिला जज अलोक कुमार पांडेय ने विविध आदेश निर्गत कर न्यायालय के नई कार्याविधि से न्यायिक पदाधिकारियों, कर्मियों ,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,जेल प्रशासन व अधिवक्ता संघों को अवगत करा दिया है।
आदेश के मुताबिक तीन अप्रैल से सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े बारह बजे तक न्यायालय का कार्य होगा। नई व्यवस्था 24 जून तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान नौ से साढ़े नौ के बीच जलपान कार्य को ले ब्रेक रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा