SHEIKHPURA: पंसस है रंगदार, रुपया नहीं देने पर डीलर को पीटा, मामला दर्ज

चन्दन कुमार/शेखपुरा।

इन दिनों सदर प्रखंड के हथियामा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गोरेलाल प्रसाद की रंगदारी का चर्चा जोरों पर है। डीलर से रंगदारी का डिमांड पूरा नहीं करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घटना से आहत डीलर रंजन कुमार ने थाना में दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।
दरअसल पंचायत समिति सदस्य गोरेलाल प्रसाद ने पूरनकामा गांव के डीलर रंजन कुमार से 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह रंगदारी का डिमांड किया था। जिसमे डीलर ने असमर्थता जतायी। यह बात पंसस को नागवार गुजरा और 27 मार्च को जब डीलर शेखपुरा से अपने घर लौट रहा था कि तभी टाटी पुल के समीप घात लगाए पंसस अपने तीन गुर्गो के साथ रोककर गाली-गलौज करने लगा ,जब डीलर ने विरोध किया, तब सभी लोग उसके साथ मारपीट करते हुए जेब में रखे 5 हज़ार रुपये नकदी,सोने की चैन सहित अन्य सामानों को छीन लिया और सभी लोग फरार हो गए। घटना से आहत डीलर ने अनुसूचित जाति/जनजाति थाना में चार लोगो के विरुद्ध दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा