चन्दन कुमार/शेखपुरा।
जिले में इन दिनों कालाजार का कहर बढ़ता ही जा रहा है़ ,अलग-अलग क्षेत्रों में खासकर दलित व महादलित परिवार के लोग कालाजार के प्रकोप से आक्रांत हो रहे हैं। हाल यह है कि शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कालाजर का प्रकोप तेज़ी से पांव पसार रहा है़। शुक्रवार को सदर अस्पताल में कालाजार से पीड़ित पांच लोगो को भर्ती कराया गया है, जिसका इलाज चल रहा है़। सभी आक्रांत सदर प्रखंड के कोसरा गांव के 30 वर्षीय मुन्ना मांझी,26 वर्षीय कारू मांझी,50 वर्षीय किशुन मांझी ,8 वर्षीय रोहित कुमार तथा 23 वर्षीय राजेश मांझी है। यह सभी एक ही परिवार के है। शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अलावे जिले के कई प्रखंडों में कालाजार का कहर फ़ैल चुका है़। इस तरह से कालाजार के प्रकोप को बढ़ते देख लोग काफी दहशत में है़।
सिविल सर्जन ने बताया कि कोसरा गांव में कालाजार से पीड़ित पांच मरीज पाये गये है। जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल स्थिति से निपटने के लिए गांव में मेडिकल टीम को भी भेजा गया है तथा डीडीटी पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें