SHEIKHPURA: घर में शराब पीकर बेटे ने मचाया हुड़दंग ,घरवालों ने भिजवाया जेल

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
खुद अपने ही घर में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे शराबी पुत्र से आजिज घरवालों ने उसे जेल भिजवा दिया है। मामला सदर प्रखण्ड के मटोखर गाँव का है। युवक मनोहर महतो प्रतिदिन शराब घर में हुड़दंग मचाता था ,घरवालो जब इसका विरोध करता था ,तब वे मारपीट की घटना को अंजाम देता था। घटना से परेशान उसके परिजनों ने उत्पाद विभाग को सुचना दे दिया और उत्पाद बिभाग ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया है। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले युवक शराब पीने के आरोप में जेल से निकला था। ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू