SHEIKHPURA: घर में शराब पीकर बेटे ने मचाया हुड़दंग ,घरवालों ने भिजवाया जेल
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
खुद अपने ही घर में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे शराबी पुत्र से आजिज घरवालों ने उसे जेल भिजवा दिया है। मामला सदर प्रखण्ड के मटोखर गाँव का है। युवक मनोहर महतो प्रतिदिन शराब घर में हुड़दंग मचाता था ,घरवालो जब इसका विरोध करता था ,तब वे मारपीट की घटना को अंजाम देता था। घटना से परेशान उसके परिजनों ने उत्पाद विभाग को सुचना दे दिया और उत्पाद बिभाग ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया है। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले युवक शराब पीने के आरोप में जेल से निकला था। ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें