SHEKHPURA: आखिर क्यों स्टेनो को किया जा रहा है बदनाम ?

चन्दन कुमार/शेखपुरा।

"साहब के स्टेनो है दबंग,उनके मर्ज़ी के बिना जिला में नहीं हिलता है पत्ता " मामले में खुद स्टेनो अलोक कुमार ने अपनी पक्ष रखते हुए कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है। सोहन कुमार सिंह ने जो आरोप लगाया है वो बिलकुल गलत है और मैं उन्हें जनता भी नहीं हूँ। सोहन कुमार सिंह को कुछ लोग मोहरा बनाकर अपनी मनमाफिक कार्य करवाना चाहता है। लेकिन मैं सिर्फ एक मुलाजिम हूँ। जो आरोप लगाया गया है उसमें स्टेनो की कही कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है की इस तरह का आरोप ओछी मानसिकता को दर्शाता है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा