नगर निकाय चुनाव-पुरुषों पर भारी आधी आबादी , 68 महिला तो 65 पुरुष अभियर्थी,कुल 133 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
इस बार शेखपुरा शेखपुरा नगर निकाय चुनाव का मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि इस बार पुरुषो से ज्यादा आधी आबादी ने रूचि दिखाया है। महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ते हुए कुल वार्ड 27 के सीटों पर 68 अभियर्थियों ने नामांकन परचा भरा है वही पुरुष सिर्फ 65 पर ही सिमट कर रह गए है। कुल आंकड़े के मुताबिक पुरुषों से ज्यादा महिलाएं ही इस चुनावी अखाड़े में उतरी हैं। नामांकन के अंतिम दिन हालांकि अन्य दिनों की भांति प्रत्याशियों की संख्या कम रही, परंतु उनके समर्थकों की चहलकदमी बरकरार दिखी। इस दौरान वार्ड पार्षद दंपत्ति मो शाहबाज खान एवं सकीना रुखसार ने अलग-अलग वार्डो से अपना नामांकन कराया। वार्ड नंबर 14 की निवर्तमान पार्षद शकीना रुखसार ने वार्ड 13 से जबकि उनके पति व वार्ड नंबर 13 के निवर्तमान पार्षद मो शाहबाज ने वार्ड 14 से अपना पर्चा दाखिल किया। आरक्षित सीट में बदलाव के कारण जहां कई पार्षदों को इस बार भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। वही इस पार्षद दंपति को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी और दोनों ने बस अपना सीट एक दूसरे से बदलकर नामांकन कराया। वहीं अन्य प्रत्याशियों पर नजर दौड़ाई जाए तो वार्ड नंबर 7 से सुभाष कुमार भोली ने पर्चा दाखिल किया। जबकि वार्ड नंबर 6 से प्रभादेवी एवं अंकिता सिंह, वार्ड नंबर 2 से बबीता देवी एवं गौतम कुमार, वार्ड नंबर 24 से सरोज देवी, वार्ड 20 से ऋषि कुमार ,वार्ड  11 से पिंकी कुमारी ने अपना पर्चा दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी मो. यूनुस अंसारी ने बताया कि कुल मिलाकर 133 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने के लिए अपना नामांकन किये हैं। जिसमें महिलाओं की संख्या जहाँ 68 है वहीँ इसके एवज में महज 65 पुरुष ही चुनावी मैदान में है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू