SHEIKHPURA: वार्ड सं.1- योजनाओ का हुआ दुरुपयोग,विकास के नाम पर जनता झेल रही है परेशानी,वार्ड पार्षद ने आरोप को बताया बेबुनियाद

चंदन कुमार/शेखपुरा।
नगर परिषद के 27 वार्डो में 132 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। जिसमे सबसे अधिक महिला उम्मीदवार 68 तथा पुरुष उम्मीदवार 64 पर पर्चा दाखिल किया है। इस नगर निकाय चुनाव में आधी आबादी का वर्चस्व कायम रहा। नामांकन की तिथि समाप्त होते ही वार्ड पार्षद मतदाताओ को रिझाने के लिए अपने विकास की बाते कर रहे है,वही नये उम्मीदवार बढ़-चढ़कर विकास करने की वायदा कर रहे है। इस बार नगर निकाय चुनाव में परिसीमन बदला तो बहुत वार्ड पार्षद अपनी वार्ड बदलकर चुनावी दंगल में कूद गए है और अपनी क्षेत्र का विकास का मॉडल मतदाताओ को दिखा रही है।
आइये जानते है वार्ड सं. 1 का विकास का सच ?
कहते है जनता ?
इस वार्ड में कामता प्रसाद ने भारी मतों से चुनाव में जीत हासिल की थी और वायदा भी किया था जनता के भरोसा में खरे उतरने का। लेकिन लोगो का आरोप है की चुनाव के बाद तो क्षेत्र का विकास किये सिर्फ अनुपयोगी जगह पर। जहां जनता को कोई फायदा नही मिला और मिला तो सिर्फ परेशानी। अब इस सीट पर जेनरल महिला का कब्जा है। मुख्यता इस वार्ड से वार्ड पार्षद कामता प्रसाद की पुत्रवधू संजना सिन्हा, पूर्व वार्ड पार्षद रघुनंदन प्रसाद की पत्नी मंजू देवी तथा किशोरी मिस्त्री की पत्नी संध्या देवी की बीच टक्कर मानी जा रही है। जबकि अन्य उम्मीदवार सविता देवी वंदना कुमारी ,कविता कुमारी भी अपनी जीत निश्चित बता रही है। यह तो समय बताएगा कि किसकी हार होती है और किसकी जीत। देखना यह दिलचस्प होगा कि जनता किन्हें आंखों पर बैठाती है या फिर उतारती है।
अनुपयोगी जगहों पर हुआ है निर्माण कार्य ?
स्थानीय मतदाता विनोद कुमार कहते है कि क्षेत्र में एक्का-दुक्का जगह काम हुआ है लेकिन वो काम भी वार्ड पार्षद और ठीकेदार की भेंट चढ़ गया है। लक्ष्मी मंदिर से देवी स्थान तक पीसीसी रोड की ढलाई हुई थी ,लेकिन एक साल भी नही हुआ और सड़क की हालत जर्जर हो गयी है। वही जहां नाला का उपयोग नही है और किसानों की सिंचाई वाले पैन में नाला बना दिया,लेकिन बरसात आने के नाला खुद व खुद समाप्त हो जाएगा। लेकिन किसानों की परेशानी फिलहाल बढ़ गया और खेत की सिंचाई नही कर पा रहे है। वार्ड पार्षद सिर्फ अपनी जेब का विकास करने के लिए अनुपयोगी जगहों पर निर्माण किया है।
स्थानीय मतदाता दिनेश प्रसाद कहते है कि इन पांच वर्षों में पानी की समस्या का निदान नही हुआ है। चापाकल लगभग खराब है,इस दिशा में आजतक कोई पहल नही किया गया है। दो वर्ष पहले आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया था ,लेकिन वारिस के दिनों में छत से पानी गिरता है। शिकायत भी किया गया। लेकिन कोई करवाई नही हुआ। दलित टोला सहित अन्य जगहों पर सरकार के सात निश्चय के तहत एक भी शौचालय का निर्माण नही हुआ और न ही नाला का निर्माण हो सका है। यदि वार्ड पार्षद विकास की बाते करती है तो वो बेमानी होगी।
कहते है पूर्व वार्ड पार्षद ?
पूर्व वार्ड पार्षद कामता प्रसाद ने लगाये गये आरोपों का खंडन करते हुए बताया की इन पांच वर्षो के कार्यकाल में 18 कार्यो को धरातल पर उतारने का कार्य किया है .दलित टोला में चापाकल निर्माण तथा शौचालय भी बनबाया गया है .चूँकि जमीन नहीं रहने के कारण मात्र एक ही शौचालय बनाया गया है। पूरे वार्ड में लगभग 28 घरो में शौचालय निर्माण कराया गया है। सामुदायिक भवन ,आंगनवाडी केंद्र सहित कई जगहों पर सड़क व नाला का निर्माण कराया गया है। हालंकि लक्ष्मी स्थान से लेकर देवी स्थान तक बनाये गये सड़क पर तुरंत बाद वाहनों का अवागमन के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है। वृद्धा पेंशन सहित अन्य सुबिधाओ का ख्याल रखा गया है। एक नयी योजना नल जल योजना को भी धरातल पर लाया जा रहा है और जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने इस चुनाव में विकास माँडल के तहत जनता से वोट मागेंगे। 

यह ब्लॉग किसी को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य से नही चलाया जा रहा है ,परन्तु वार्ड पार्षदों ने अपने क्षेत्र का क्या विकास किया वो भी लोगो को जानना जरूरी है। यदि ब्लॉग के माध्यम से किसी को ठेस पहुंचती है तो आप अपनी बात shekhpuranews@gmail.com के माध्यम से रख सकते है। धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा