SHEIKHPURA: पेयजल संकट से निपटने के लिए पीएचईडी ने जारी किया हेल्पलाईन का नंबर,अबतक 212 चापाकलों की हुई मरम्मति
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
गरमी बढ़ने के साथ ही पीएचईडी विभाग जिला में पेयजल संकट से निवटने की तैयारी में जुट गया है। खराब चापाकलों की मरम्मति और पेयजल संकट वाले इलाकों की सूचना पाने के लिए विभाग के द्वारा कई हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। पीएचईडी के एक्जक्यूटिव इंजीनियर विजय कुमार ने बताया कि उनका नंबर 8544428589, सहायक अभियंता का 8544428753 और कनीय अभियंता का 8544428949 है। इसके अलावा दूरभाष नंबर 06341 - 223262 पर भी खराब चापाकलों की मरम्मति की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। एक्जक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर चापाकल की मरम्मति कर दी जाती है। चापाकलों की मरम्मति के लिए सभी छह प्रखंडों के लिए अलग - अलग एक - एक टीम बनाई गई है। गरमी शुरु होने के बाद अबतक 212 चापाकलों की मरम्मति कराई जा चुकी है। एक्जक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि अभी तक कहीं से भी टैंकर की मांग नहीं की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें