SHEIKHPURA: किसके इशारे पर मतदाता सूची में किया गया हेर-फेर ,वार्ड 23 का मामला भी जा सकता हाईकोर्ट

चन्दन कुमार/ शेखपुरा। 

इन दिनों शेखपुरा के अधिकारियो और शहर के रसूखदार के बीच मतदाता सूची में हेरफेर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वार्ड संख्या 18 का मामला अभी थमा भी नहीं की अब वार्ड संख्या 23 में बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हेरफेर का मामला प्रकाश में आया है। अब वार्ड संख्या 23 के संभावित उम्मीदवार राजेश कुमार सिन्हा अधिकारियो के मनमानी के खिलाफ उच्च न्यायलय जाने की तैयारी में है। अब अधिकारियो की मुसीबत कम होता नहीं दिख रहा है।  इससे साफ़ जाहिर होता है की किसी व्यक्ति विशेष के पक्ष में अधिकारी काम कर रहे है। 
संभावित उम्मीदवार राजेश कुमार सिन्हा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि इस वार्ड से कई लोगों का नाम दूसरे वार्ड मे अंकित करा दिया गया है। जबकि 2012 के निकाय चुनाव मे वार्ड क्षेत्र मे बसे लोगों का नाम मतदाता सूची में अंकित रहने से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग किए थे। लेकिन इस बार कई लोगों का नाम वार्ड क्षेत्र 23 के  मतदाता सूची से विलोपित कर दिया गया है। इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन के अलावे राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष भी आवेदन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है। राजेश सिन्हा ने अब पटना उच्च न्यायालय मे याचिका दायर करने की तैयारी कर रहा है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा