SHEIKHPURA: वार्ड सं.3 - विपक्ष में रहने के बाद भी अपने बलबूते पर किया वार्ड का विकास,अब दुसरे वार्ड में है विकास करने की लालसा

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
वार्ड संख्या 3 के वार्ड पार्षद संगीता देवी मजबूत विपक्ष में रहने के बाद भी अपने वार्ड में विकास किया है। लेकिन अब भी वार्ड में कुछ और विकास करने की लालसा बची हुई है। हालांकि वार्ड में इनका विरोध भी हुआ,लेकिन इनकी अडिग इरादे के सामने विपक्षियों के हौसले पस्त हो गए। इन्होंने अपने वार्ड में सड़क निर्माण,नाला,पानी,शौचालय,पेंशन सहित अन्य समस्यों का निपटारा भी किया। इन सभी योजनाओं को इनके पति संजय मेहता के सहयोग से ही संभव हो पाया है।
हालांकि परिसीमन बदलने के कारण यह सीट अति पिछड़ा होने के कारण इस बार संगीता देवी को अपनी किस्मत वार्ड संख्या 6 से आजमाना पड़ रहा है और इनके विपक्ष भी मजबूत दावेदारी है। इस बार वार्ड संख्या 6 से अपनी किस्मत आजमा रही है और इनका मुद्दा विकास मॉडल होगा।
वार्ड संख्या 3 में मुख्यता चार पुरुष तथा दो महिला उम्मीदवार में चुनाव दंगल में उतरे हुए है। जिसमे दिनेश कुमार,मुनिया देवी,विनोद शर्मा,आलमगीर,रेणु देवी तथा महेश शर्मा मैदान में उतरे हुए है। देखना यह होगा कि इस बार जनता किन्हें आंखों में बसाती है और किन्हें उतारती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा