SHEIKHPURA :नगर निकाय चुनाव- सबसे ज्यादा वार्ड संख्या 6 में 11 तो 5, 23,13 एवं 21 में महज 2 प्रत्याशी

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
शेखपुरा नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जो आंकड़े सामने आए हैं उसके अनुसार वार्ड नंबर 6 में प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा है और इस वार्ड में कुल मिलाकर 11 प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। खास बात यह है कि नामांकन कराने के पश्चात अधिकांश प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का जहां दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई वोटर भी कंफ्यूज होने लगे हैं कि प्रत्याशियों की इतनी बड़ी तादाद में आखिर कौन बाजी मारेगा। ऐसे में वार्ड संख्या 06 पर भी लोगों की निगाहें टिक गई है । वही सबसे कम सिर्फ दो प्रत्याशियों की संख्या कुल मिलाकर चार वार्डों में देखी जा रही है। वार्ड संख्या 5 में लोजपा के जिलाध्यक्ष चन्दन यादव की पत्नी पुष्पा यादव एवं राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजनीति सिंह की बहू नूतन देवी आमने-सामने हैं। वही वार्ड संख्या 23 में दो प्रत्याशियों में पूर्व चेयरमैन गंगा कुमार यादव एवं राजेश सिन्हा आमने सामने हैं। वही वार्ड संख्या 13 में सकीना रुखसार एवं शारदा देवी की भिड़ंत होगी तथा वार्ड संख्या 25 में भी महज 2 प्रत्याशी सैयद सरफराज अहमद एवं सरफुद्दीन आमने सामने हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा