SHEIKHPURA: स्क्रूटनी के दौरान सभी नामांकन पाये गये वैध, वार्ड सं- 6 में देवियो के बीच चुनावी घमासान

 चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
21 मई को होने वाले शेखपुरा नगर परिषद चुनाव को लेकर कराये गये सभी अभ्यर्थियों का नामांकन वैद्य पाया गया है। नगर परिषद के 27 सीटों के लिये कुल 132 अभ्यथियों ने नामांकन दाखिल किया है। इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सूधार उपसमाहर्ता मो0 यूनूस अंसारी ने बताया कि अब दो मई को कोई भी अभ्यर्थी चुनाव मैदान से अपना नाम वापस ले सकते है। जबकि तीन मई को सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह मुहैया करा दिया जायेगा। इस नगर परिषद के चुनाव में सबसे अधिक अभ्यर्थी वार्ड संख्या छह खाण्डपर के लिये कराये हैं। इस वार्ड से कुल 11 नामांकन पत्र भरा गया है। जबकि सबसे कम वार्ड संख्या 5,13,21 तथा 23 मकदूमपुर से मात्र दो- दो अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। जिसमे वार्ड संख्या पाॅच में लोजपा के जिला अघ्यक्ष चंदन यादव की पत्नी पुष्पा यादव तथा राजद के पूर्व जिला अघ्यक्ष राजनीति सिंह की पुत्र वधू नुतन देवी है , वार्ड संख्या 13 में सकीना रुखसार तथा शारदा देवी है,वार्ड संख्या 21 से सैयद सरफ़राज़ अहमद तथा सरफुद्दीन है तथा वार्ड संख्या 23 से पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष गंगा कुमार यादव तथा राजेश सिन्हा आमने -सामने है। वही सबसे ज्यादा वार्ड संख्या 6 में संगीता देवी ,शबनम खातून ,लक्ष्मी देवी ,मुन्नी सागर ,रीना देवी कंचन देवी शकीला खातून ,गीता देवी ,अर्चना कुमारी ,प्रभा देवी ,तथा अंकिता सिंह चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा