SHEIKHPURA: प्रेमी जोड़े खेत मे मना रहे थे रंगरेलियां, ग्रामीणों ने पकड़कर धुना,ग्रामीणों की चुंगल से बाइक से भागा प्रेमी जोड़ा

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
एक प्रेमी जोड़े को खेत मे रंगरेलियां मनाना महंगा पड़ गया। पहले तो ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और फिर पुलिस को सूचना दी। लेकिन इस दौरान प्रेमी जोड़े ग्रामीणों की चुंगल से बाइक से फरार हो गया।
यह वाकया शहर के जखराज स्थान -हुसैनाबाद रोड स्थित एक पूल के समीप हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि दस बजे दिन के एक प्रेमी जोड़ा पूल के समीप बाइक लगाकर गेहू की खेत में घुसकर आपत्तिजनक हरकत करने लगा। गेहू की कटाई कर रहे कुछ किसानों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखे जाने पर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। कुछ लोगो ने इसकी करतूत मोबाइल में खींच लिया। इस बाद शेखपुरा थाना को सूचना दी गयी। लेकिन पुलिस आने के पूर्व प्रेमी जोड़े ग्रामीणों की चुंगल से निकलकर बाइक से फरार हो गए। प्रेमी युगल जोड़ी चेवाड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा