SHEIKHPURA: ड्राइवर की लगी आँख,गड्ढे में पलटी वाहन,हादसे में बचे जिप उपाध्यक्ष

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
ड्राइवर की सतर्कता ही वाहन पर सवार लोगो की सुरक्षा निर्भर करता है। जब ड्राइवर की आंख लग जाए तो हादसा क्या होगा अंदाजा लगाना मुश्किल होगा। 

दरअसल जिला परिषद उपाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह उर्फ बुद्धन भाई अपने सहयोगी के साथ अपने ससुराल नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित साम्वे गाँव से एक शादी समारोह से वापस अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सदर थाना के दल्लू चौक के पूर्व ड्राइवर की आँख लग गयी और फिर गाडी अनियंत्रित होकर खड्ढे में पलट गई। वाहन में सवार जिप उपाध्यक्ष के साथ उनका बेटा तथा अन्य लोग मामूली रूप से चोटिल हुए। पीछे से आ रही एक अन्य वाहन में सवार लोगों की नजर जब खढ्ढे में पलटी वाहन पर गई तो फिर उन लोगों की मदद से वाहन में फंसे लोगों को निकाला जा सका। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा