SHEIKHPURA: नगर निकाय चुनाव-सजने लगा है अखाड़ा,शह व मात का खेल शुरु,छुटभैये नेता भी भुनाने में जुटे

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
नप चुनाव को लेकर अखाड़ा सजने लगा है और मोहरें सजाने को लेकर शह व मात का खेल भी शुरु हो गया है। इसी बीच यह खबर भी छनकर सामने आने लगी है छुटभैये नेता अपनो आप को भुनाने में भी लग गए है। तेज होती प्रशासनिक कवायद के बीच विभिन्न वार्ड पार्षदों द्वारा मतदाताओं के साथ मंत्रणा शुरू कर दिया गया है जबकि पहली बार भाग्य आजमाने को ले उत्साहित संभावित प्रत्याशियों के द्वारा चुनावी गणित के फार्मूले को जानने की कोशिश शुरु कर दी गई है। सुबह- सुबह अलग अलग टहलने के लिए घर से निकलने वाले महानुभाव अब जत्थे में दिखने लगे हैं। पंडित जी और मौलाना साहब का द्वार भी इन दिनों खिला -खिला नजर आने लगा है। किनकी होगी जीत और किनके नसीब में लिखी है हार, यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है। लेकिन इतना तय है कि इस बार कई दिग्गजों को गर्मी के इस मौसम में ठंढ़ का एहसास जरुर होना है। लगभग सभी वार्डों में चल रही चर्चाओं के बीच देवियों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर मतदाताओं सहित संभावित प्रत्याशियों के बीच भी अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है। कई वार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिए जाने के कारण इस बार का राजनीतिक परिदृश्य बदला-बदला तो नजर आ ही रहा है, नगर परिषद का पद जेनरल होना,प्रत्याशियों के मानो तो खजाने की चाभी मिल गयी है। दो अलग- अलग दिग्गज खेमा अभी से चुनावी दांव पेंच में जुट गया है। लेकिन इस चुनाव में तीसरा मोर्चा के रूप में उभरे सतपाल यादव भी किसी से कम नही दिख रहा है और रणनीति के माहिर खिलाड़ी माने जानेवाले सतपाल यादव की नज़र सभापति की कुर्सी पर है। चूंकि नप चुनाव दलीय आधार पर तो नहीं होना है लेकिन सभापति का पद जेनरल हो जाने के कारण मैदान में कई खेमों में नजर आ रहा है। वैसे तो शेखपुरा नगर परिषद के सभी 27 वार्डों में से अधिकांश वार्डों का नजारा बदला -बदला दिखायी पड़ रहा है। लेकिन शेखपुरा नगर परिषद के लिए बनाए गए नए रोस्टर के कारण कई वार्ड पार्षदों के समक्ष अपनी पत्नियों को जनता के बीच उतारने की मजबूरी भी आ पड़ी है। वार्ड नम्बर 03 से लगातार जीतते आ रहे महिला वार्ड पार्षद संगीता देवी का सीट अति पिछड़ा होने के कारण इस बार संगीता देवी वार्ड नं 06 से अपनी किस्मत आजमा सकती है। वही वार्ड नं 5 का सीट महिला हो जाने के कारण इस बार लोजपा के पांचवी बार बने जिलाध्यक्ष चंदन यादव की पत्नी पुष्पा देवी भी तरकश में राजनीतिक तीर भर रही हैं। बात अलग है कि बदली हुई परिस्थिति में कुछ पार्षद अखाड़े में में नहीं कूदने का मन बना चुके हैं तो किसी किसी वार्ड में उनके अपनों द्वारा ही राजनीतिक वितंडा खड़ा किया जा रहा है। लेकिन नगर सभापति के पद पर कब्जा जमाने को लेकर कई खेमा बनने की सम्भवना दिख रही है। देखना यह है कि इस बार किसके तरकस के तीर बाजी मारती है। फिलहाल लोगो की निगाह अब नामांकन पर टिकी हुई है और छुटभैये नेता जिसको राजनीति से कोई वास्ता नही है वे भी अपने आप को भुनाने में लगे हुए है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा