SHEIKHPURA: पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त गिरफ्तार , बसपा नेत्री पर हमला का था आरोपी
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए अभियुक्त को कसार थाना पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। बसपा नेत्री ललिता देवी पर मामूली बात पर हमला करने वाले आरोपी बन्ना मांझी को पुलिस ने सोमवार की देर शाम गिरफ्तार किया था। लेकिन देर रात आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसकी जानकारी मीडिया को मिलते ही पुलिस को किरकिरी हो गयी थी। आनन -फानन में टीम गठित किया गया और उसे चंद्रदीप थाना क्षेत्र से दोबारा गिरफ्तार कर पुलिस ने राहत की साँस ली।
थानाध्यक्ष रविन्द्र महतो ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त चांदी गांव का बन्ना मांझी हाथों में लगी हथकड़ी से हाथ निकालकर और खिड़की से निकलकर फरार हो गया। घटना के समय निगरानी में जमे चौकीदार मुरारी महतो शौच के लिए गये हुए था।
इसकी सुचना मिलते पूरे बिभाग में हडकंप मच गया ,फिर पुलिस ने एक टीम गठित कर उक्त आरोपी को दोबारा चन्द्रदीप थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें