SHEIKHPURA: नगर निकाय चुनाव- हाई प्रोफाइल सीट से कुमकुम भारती ने भरा पर्चा,किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे शम्भू

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
नगर निकाय चुनाव के लिये नगर परिषद के हाईप्रोफाइल सीट से आज कुमकुम भारती ने अपना नामांकन परचा भरा है। कुमकुम भारती के नामांकन परचा भरते ही इस चुनाव में राजनीती भूचाल सा आ गया है। कुमकुम भारती राजद के वरिष्ठ नेता शम्भू यादव की धर्मपत्नी है। भूचाल आना भी लाजिमी हो जाता है कि शम्भू यादव अपने-आप मे एक शख्सियत है और हर तरह के चुनाव में वे निपूर्ण खिलाड़ी भी माने जाते है। हालांकि अब तक यह साफ नही हो पाया है कि इस वार्ड में प्रतिद्वन्दी कौन होगा। फिलहाल कुमकुम भारती का नामांकन परचा दाखिल करते ही बड़े-बड़े पहलवानो का इस वार्ड में आने को लेकर पसीने छूट रहे है। 
*बीच में फूलो की माला पहनी कुमकुम भारती *

 इसलिए वार्ड संख्या 18 की चुनाव कांटे की टक्कर मानी जा रही है। हालांकि इस मामले में शम्भू यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस वार्ड में कोई कांटे की टक्कर नही होगी और वे भारी मतों से चुनाव में जीत हासिल करेंगे। उन्होंने साफ तौर कहा कि किसी भी तूफान से वे टकराने में सक्षम है। ज्ञात हो कि यह सीट शम्भू यादव के लिए प्रतिष्ठा बनी हुई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा