SHEIKHPURA: मुखिया की दबंगई, मनमाफिक काम नहीं करने अंचल अमीन को पीटा

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
जिले के चेवाडा के मुखिया का दबंगई देखने है ,मनमाफिक काम नहीं करने पर कार्यालय में घुसकर अंचल अमीन की पिटाई कर दी। इस सम्बन्ध में पीड़ित अमीन द्वारा स्थानीय थाना को सुचना दी गयी ,लेकिन मुखिया के गुंडागर्दी के सामने थानाध्यक्ष भी बेबस दिखे। 
अंचल अमीन अजय कुमार ने बताया कि चेवाड़ा बाजार में ही चौक के पास एक जमीन की मापी करने गए थे मापी करने के बाद वे अपने कार्यालय में सम्बंधित दस्तावेज तैयार करने में जुटे थे की इसी क्रम में पंचायत के मुखिया दयानंद चौधरी अपने गुर्गो के साथ आ धमके और मनमाफिक रिपोर्ट बनाने को कहा ,अमीन द्वारा इनकार करने पर मुखिया ने अपने गुर्गो के साथ कार्यालय में ही जमकर पिटाई कर दी और अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गये। इस दौरान कार्यालय के अधिकारी तथा सभी कर्मी मूकदर्शक बन घटना को देखते रहे।
घटना से आहत अमीन ने चेवाड़ा थानाध्यक्ष को फोन कर इस बात की जानकारी दी। 
घटना के प्रत्यक्षदर्शी अंचलाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया की अंचल अमीन तथा मुखिया के मामूली बकझक हुई है। दोनों पक्षों के बीच के विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुखिया दयानंद चौधरी ने अपने उपर लगाये गये सारे आरोप को गलत बताते हुए कहा की राजनीतिक साजिश के तहत अंचल अमीन हमें फंसना चाहते है। गलत ढंग से मापी करने पर वरीय अधिकारी से शिकायत की बात कही थी,लेकिन अंचल अमीन जान-बुझकर बदनाम करना चाहता है। 
चेवाडा थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा की इस तरह की जानकारी मिली है। लेकिन अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद यथोचित करवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू