SHEIKHPURA: व्यर्थ नही जाएगा रंजीत का बलिदान -रेशमा भारती :शहीद के परिवार से मिलकर दिया सांत्वना
नक्सली हमले में शहीद हुए जिला के फुलचोढ़ गांव निवासी तथा सीआरपीएफ के जवान रंजीत यादव के परिजनों से मिलने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। गुरुवार की देर शाम भाजपा नेत्री रेशमा भारती फुलचोढ़ गांव जाकर शहीद के परिवार वालों से मिला तथा पीड़ित परिवार को सांत्वना भी दिया। इस मौके पर भाजपा नेत्री ने शहीद जवान के पिता इंद्रदेव यादव तथा पत्नी सुनीता देवी से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पीएम तथा गृह मंत्री से नक्सलियों और देश विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि रंजीत के इस बलिदान पर जिला व देश को गर्व है और उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भाजपा नेत्री ने बिहार सरकार से शहीद रंजीत का प्रतिमा तथा क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान से शहीद द्वार की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें