SHEIKHPURA: मुख्यमंत्री के घेराव को लेकर सेविका-सहायिकाओं ने कसी कमर,आंदोलन की सफलता को लेकर की गई बैठक
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
अपनी मांगों के समर्थन को लेकर जहां आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का हड़ताल 23 में दिन भी जारी रहा, वही इन सबके बीच आंदोलन को धारदार बनाने को लेकर आयोजित बैठक में सबों ने एकजुटता से अपनी लड़ाई को तेज करने का संकल्प लिया। इस क्रम में आगामी 20 अप्रैल को पटना में मुख्यमंत्री के घेराव में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया। शहर के स्टेशन रोड स्थित सीपीआई कार्यालय के समक्ष बिहार राज्य कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका एवं अन्य कर्मचारियों की बैठक हुई। इस आंदोलन का समर्थन कर रहे सीपीआई के कई नेता भी इस दौरान मौजूद रहे। मौके पर सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने और जब तक उसे सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाए तब तक सेविका को 18,000 रुपए एवं सहायिका को 10,000 का मानदेय दिया जाना ,सेवानिवृत्ति के पश्चात 5000 पेंशन एवं 5 लाख रुपए एक मुस्त राशि समेत अन्य मांगों पर सरकार को अपनी सहमति की मुहर लगानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका 23 दिनों से हड़ताल पर हैं और यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। आगामी 19 अप्रैल को आंदोलन कर रहे सभी कर्मी पटना के लिए रवाना होंगे और 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। मौके पर मांगों के समर्थन में तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। कमला सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान सुनीता देवी ,बेबी देवी,, कंचन देवी, सुशीला देवी,इंदिरा देवी , सरिता,फूलो देवी ,आशा कुमारी, समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें