SHEIKHPURA: केंद्र सरकार के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल की जलाई प्रतियां

चन्दन कुमार/शेखपुरा।

अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक के विरोध में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने जिला कोर्ट से निकलकर समाहरणालय परिसर में विधेयक की प्रतियां जलायी और नारेबाजी की।
बता दें कि विधि आयोग की ओर से प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 2017 का वकीलों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी सिलसिले में वकीलों ने अधिनियम के खिलाफ शुक्रवार को न्यायालय परिसर में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला और न्यायालय परिसर में ही धरना पर बैठ गए। संघ के अध्यक्ष  विनोद सिंह, सचिव विपिन सिंह एवं संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव ने 
कहा कि केंद्र सरकार इस विधेयक को जल्द से जल्द वापस ले नहीं तो और उग्र आंदोलन होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा