SHEIKHPURA :छेड़खानी के विरोध में छात्राओं ने किया हंगामा

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 


जवाहर नवोदय विद्याल की छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। छेड़खानी के विरोध में छात्राओं ने डीएम आवास का घेराव किया। हालांकि डीएम के आश्वासन के बाद वो लोग शांत हुए।
दरअसल, शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के गर्ल्स होस्टल में दो मनचले छात्र घुस गए। जब छात्राओं को भनक लगी तो पहले दोनों आरोपी छात्रों को पकड़ कर जमकर पिटाई की। इसके बाद उन्हें विद्यालय प्रबंधन को सौंप दिया। 
विद्यालय प्रबंधन की ओर से आरोपी छात्रों पर कार्रवाई होता नहीं देख छात्राएं नाराज हो गयी। गुस्से में उन्होंने हंगामा करते हुए डीएम आवास का घेराव किया। 
जिसके बाद अपर समाहर्ता ज्ञान प्रकाश वहां पहुंचे और छात्राओं को समझा कर मामले को शांत कराया। इस घटना को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार लगातार पैनी नजर रख रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू