SHEIKHPURA: जिले में व्याप्त है भ्रष्टाचार,अनशन पर बैठा युवक
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
जिले के विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए युवक विकास कुमार ने समाहरणालय के समक्ष अनशन शुरु कर दिया है तथा भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। सदर प्रखंड अंतर्गत वर्मा गांव निवासी युवक विकास कुमार ने अनशन पर बैठते हुए कहा कि जिले के विभिन्न पंचायतों में बड़े पैमाने पर मनरेगा में गड़बड़ी की जा रही है और यह गड़बड़ी अधिकारियों की मिलीभगत से की जा रही है जो कि काफी संगीन मामला है एक तरफ जहां मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और वह पलायन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मशीन से काम करा कर मुखिया एवं अधिकारी मालामाल हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की इंदिरा आवास के आवंटन में काफी बड़ी धांधली की गई है और इसमें भी अधिकारियों का बोलबाला रहा है युवक ने कहा कि भ्रष्टाचार की लड़ाई वह लड़ते रहेंगे और इस लड़ाई में आम लोगों को बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभानी होगी बहरहाल लोकतंत्र बचाओ मोर्चा के बैनर तले विकास द्वारा शुरू अनशन में उनके साथ अजय कुमार अभय कुमार समेत अन्य लोग भी शामिल हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें