SHEIKHPURA: वोट के ठेकेदार ही बिगड़ते हैं सामाजिक समरसता : गिरिराज
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा जिले के बरबीघा स्थित रामपुर सिन्डाय पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वोट के ठेकेदार ही सामाजिक समरसता को बिगाड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में हर हाल में राम मंदिर बनेगा और राम मंदिर के निर्माण में हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम समाज भी अपनी सकारात्मक भागीदारी निभाएंगे क्योंकि दोनों के पूर्वज एक ही हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के वैसे लोग ही राम मंदिर का विरोध करते हैं जो वोट की ठेकेदारी करते हैं तथा इसके अलावा अन्य मुस्लिम समाज के लोगों को राम मंदिर के निर्माण से कोई एतराज नहीं है। उन्होंने कहा कि कहीं बाहर से भारत आने वाला बाबर जिसकी मौत भी दूसरे देश में हुई थी, अगर उसे आइकॉन समझा जाता है और उसके प्रति सहानुभूति हो वहीं दूसरी ओर ओर इसी देश में जन्म लेने वाले हमारे पूर्वज श्रीराम को दरकिनार किया जाता हो तो यह बहुसंख्यक को कभी कबूल नहीं होगा और जब कबूल नहीं होगा तो इसके दुष्परिणाम भी काफी गम्भीर होंगे। बहरहाल बरबीघा पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की।
मौके पर केंद्रीय मंत्री ने बिहार के बिगड़ते हालात पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महज सत्ता सुख के लिए नीतीश कुमार ने कुशासन के प्रतीक के समक्ष समझौता किया है जो बिहार के हित के लिए कभी संभव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सुपर चट्टान के जैसा तो है और इस एकता में सत्ता का बंटवारा किया गया है। उन्होंने कहा कि सता सुख के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी से भी समझौता कर सकते हैं और इसका दुष्प्रभाव बिहार की जनता के सामने है । बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह जहां गिर चुकी है वही विकास पूरी तरह थम गया है। चारों और अपराध और आतंक का साया है और इन सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों को भ्रम में डालने की पूरी कोशिश भी करते रहते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें