SHEIKHPURA: नगर निकाय चुनाव-बदलने लगी वार्डो की परिदृश्य,वोटरों की डैमेज कंट्रोल पूरा करने में जुटे वार्ड पार्षद
यदि आप किसी समस्या से परेशान है और हर रास्ता बंद हो गया है। इस बुरे वक्त में शायद भगवान भी आपका नही सुन रहा है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। अब आपकी सारी समस्या को वार्ड पार्षद दूर कर देंगे। अपने वोटरों को कैसे खुश रखे इसके लिए वार्ड पार्षद अपने -अपने वार्ड की परिदृश्य बदलने में दिन -रात एक किये हुए है।
दरअसल नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही वार्ड पार्षद अपने वोटरों को खुश रखने के वार्डो में सड़क ,नाला ,पानी की व्यवस्था को लेकर दिन-रात लगे हुए है। बीते पांच वर्षो में इक्का - दुक्का वार्डो में विकास कार्य तो नज़र आया ,लेकिन अब पूरे वार्डो में विकास की लहर देखने को मिल रहा है। यदि किसी पुराने समस्या से परेशान है और आपकी बात भगवान भी नही सुन रहा है तो अब वार्ड पार्षद आपकी समस्या सुन लेगा और हल भी कर देंगा। इन दिनों वोटर को खुश करने के लिए वार्ड पार्षद बिलकुल नये अंदाज में पेश आ रहे है। संभावित वार्ड पार्षदों का तो क्या कहना।
शेखपुरा नगर परिषद में कुल 27 वार्ड है तथा 19 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक नामाकन की तिथि घोषित किया गया है। जबकि 21 मई को मतदान कराया जायेगा तथा 23 मई को मतगणना होगा। अभी से ही अपनी डेमेज कंट्रोल को पूरा करने में वार्ड पार्षद जुटे हुए है। वोटरों को लुभाने के लिए तरह -तरह के हथकंडे वार्ड पार्षद अपना रहे है और वोटर का खरीद - फरोख्त भी जारी है। देखना अब यह होगा की किसकी जीत होती है और किसकी हार ,इसका फैसला तो मतदाता ही करेंगे। फिलहाल वार्ड पार्षद अपनी मतदाताओ को रिझाने में लगे हुए।
--
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें