SHEIKHPURA: बिजली ऑफिस पर ग्रामीणों का हमला,कार्यालय छोड़कर भागे अधिकारी व कर्मी

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
सदर प्रखंड के गवय गांव के ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस में हमला बोलकर अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी। लोगो को समझाने पर पहुंचे बिजली विभाग के एक कर्मी नवलेश कुमार द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने पर ग्रामीण उग्र हो गए और बिजली बिभाग में तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया। मौके की नज़ाकत देखते बिजली बिभाग के अधिकारी सहित अन्य कर्मी ऑफिस में ताला जड़कर फरार हो गए। 
दरअसल बिजली विभाग ने बिना गांव गये एक व्यक्ति विशेष के इशारे पर 34 लोगो पर बिजली चोरी का प्राथमिकी दर्ज करवा दिया। लोगो ने इस संबंध डीएम तथा बिजली विभाग को आवेदन देकर कहा कि सभी लोग मीटरधारी है तथा हर माह बिजली बिल को भी जमा कर देते है। लेकिन इस दिशा में कोई पहल नही से नाराज़ लोगो ने बिजली विभाग का घेराव कर दिया।
जब लोगो को समझाने आये बिजली विभाग के एक कर्मी नवलेश कुमार ने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया। जिससे लोग भड़क उठे और तोड़फोड़ शुरू कर दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा