SHEIKHPURA: ...गये थे मजदूरी करने ,हादसे ने ली दो की जान

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
पिकअप वैन की छत पर बैठकर सफर करना चार मजदूरों को भारी पड़ा। रेलवे पुल में चारों के टकराने से दो युवक की मौत हो गयी, जबकि दो बुरी तरह जख्मी हो गये। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के मटोखर गांव में चार युवक मजदूरी करने पिकअप वैन से गये थे। लौटने के दौरान पिकअप वैन में भूसा भर लिया और खुद वैन की छत पर बैठ गये।
इसी दौरान गांव के समीप बन रहे रेलवे पुल में बैठे चारों मजदूर टकरा गया। वैन की स्पीड तेज रहने के कारण अखिलेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि अजित मांझी को मरा हुआ समझकर पास की नदी के किनारे फेंक दिया।
वहीं,मुकेश यादव और मनोहर यादव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे के खोजबीन के बाद घायल अजित मांझी को ढूंढकर सदर अस्पताल लाया, लेकिन तब तक उसकी मौत गयी है।
घटना के बाद करिहो गांव के आरोपी ड्राइवर राजेश यादव तथा साधू यादव फरार हो गए हैं। दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा