SHEIKHPURA: बर्खास्तगी के खिलाफ दूसरे दिन भी अनशन जारी, शिक्षक के पिता की बिगड़ी हालत

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
गलत तरीके से बर्खास्तगी के खिलाफ अपने परिवार के साथ पीड़ित शिक्षक का अनशन दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा।  अनशन के दूसरे दिन शिक्षक के पिता व 80 वर्षीय अर्जुन सिंह की हालत बिगड़ गई ।हालांकि इसके बाद भी वह अनशन स्थल पर बैठे हुए हैं
   गौरतलब है क़ि चेवाड़ा प्रखंड स्थित उत्क्रमित विद्यालय बेलखुंडी के शिक्षक रामललन कुमार को सिस्टम के लचर व्यवस्था के कारण बर्खास्त कर दिया गया। जिसके बाद शिक्षा विभाग की मनमानी के खिलाफ शिक्षक अपने परिवार के सदस्यों में अपने पिता के अलावे पत्नी शोभा देवी,ईशा कुमारी के साथ बीते दिन से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए है। इस आमरण अनशन का प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई भी समर्थन में  है। इधर अनशन को लेकर शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चेवाड़ा के बीईओ को जबाब-तलब किया है। साथ ही अनशन के दूसरे दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी चांदनी चौक पहुंच अनशन तुड़वाने का लिए अथक प्रयास किया परंतु अनशनकारी अपनी मांग पर डटे रहे।
आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलखुंडी में वे शारारिक शिक्षा के शिक्षक के पद पर  पदस्थापित थे। लेकिन एक वर्ष का शारारिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र को अबैध घोषित करते हुए दिसंबर माह को बर्खास्त कर दिया है। जबकि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के पूर्व आयुक्त मदन मोहन रॉय ने शारारिक शिक्षकों के एक वर्ष के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र को भी बैध करार दिया है। वही समर्थन में अनशन पर बैठे प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश शास्त्री ने बर्खास्ती वापस,चेवाड़ा प्रखंड के शिक्षक नियोजन इकाई पर करवाई तथा शिक्षा बिभाग में व्याप्त भष्ट्राचार की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। अनशन के दौरान संजय कुमार,अनिल प्रसाद,रंजीत कुमार,मिथलेश कुमार,मुकेश सिंह,राजेश कुमार, समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा