SHEIKHPURA: अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर शोक सभा
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
दुर्घटना में अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह के आकस्मिक निधन को लेकर जिला विधिज्ञ संघ भवन के सभागार में शोकसभा आयोज़ित की गयी। शोक सभा में शामिल अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की । गौरतलब है कि बीते दिन अपने गांव कुशेढ़ी से शेखपुरा विधिज्ञ संघ भवन आने के क्रम में रास्ते में ही उनकी दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई। शोक सभा के मौके पर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनाेद सिंह, संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव,कमल किशोर, कुणाल मेहता, नागेंद्र प्रसाद,बनारसी यादव आदि अधिवक्ता मौजद थे! मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा क़ि उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है! उनकी कमी विधिज्ञ संघ शेखपुरा हमेशा महसुस करेगा। अधिवक्ता को एकजुट बनाये रखने में उनकी अहम भूमिका को कभी भुलाया नही जा सकता।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें