SHEIKHPURA: अधिवक्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में ज़िला व्यवहार न्यायालय् शेखपुरा परिसर में अधिवक्ताआें के लिये को दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण के उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव व डीजे ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव के द्वारा अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान अधिवक्ताओं को दीवानी कानून ,अपराधिक कानून, दलित अत्याचार, महिला तथा बच्चों से संबंधित कानून ,मानव व्यपार संबंधित मामलों पर विशेष नजर रखने तथा इस मामले में टीम बनाकर सर्वे कर लोगों की मदद करते हुए डाटा भी तैयार करने को कहा गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 30 अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने पर विशेष बल दिया गया और इस दिशा में खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में आवश्यक पहल करने को कहा गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह,संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव ,देवेंद्र प्रसाद, रामचंद्र यादव , मोहम्मद शकील अहमद ,राजीव कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें