SHEIKHPURA: नगर निकाय चुनाव- कांटो से भरी सीट से संगीता ने भरा नामांकन परचा,पति है चुनावी गणित के माहिर खिलाडी,विपक्ष हुए गोलबंद
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 से संगीता कुमारी का नामांकन परचा भरते ही विपक्ष गोलबंद होने लगे है और अभी से ही शह और मात का खेल भी शुरु हो गया है। कांटो से भरी इस सीट पर संगीता देवी का डगर कठिन होगा पर उसके पति के चुनावी गणित के कारण विपक्षियों का हौसले पस्त होते दिख रहे है। लगातार वार्ड संख्या 3 से लगातार विजेता रही संगीता कुमारी को इस बार बदले समीकरण के कारण अपनी किस्मत वार्ड संख्या 6 से आजमाना पड़ रही है। जिसके कारण विपक्ष खेमो में हड़कंप मचा हुआ है। हालंकि इस बार सभी विपक्षी खेमा गोलबंद भी दिख रहा है तथा मात देने के लिए तरह -तरह के हथकंडे अपना रहे है। लेकिन चुनावी गणित के माहिर खिलाड़ी उसके पति संजय मेहता भी बेफिक्र दिख रहे और जीत को सुनिश्चित करने को लेकर अपनी निश्चिंत है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें