SHEIKHPURA: मानदेय में बढ़ोतरी को की मांग को लेकर टोला सेवक भी उतरेंगे सड़कों पर,बैठक में आंदोलन का लिया निर्णय

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर टोला सेवक भी सड़कों पर उतरने को लेकर कमर कस लिया है। सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक के दौरान टोला सेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता से चरणबद्ध आंदोलन करने संकल्प लिया। संघ के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मांझी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान बड़ी तादाद में टोला सेवकों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस महंगाई के समय में टोला सेवकों को मामूली मानदेय दिया जा रहा है ,जबकि इसके बदले टोला सेवकों से कई काम लिए जा रहे हैं। इस महंगाई के समय में टोला सेवकों को अपना परिवार चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उनके मानदेय को बढ़ाने की दिशा में सरकार को आवश्यक कदम उठाना होगा।उन्होंने कहा कि समय सारणी में किए गए परिवर्तन को वापस लेने ,टोला सेवकों को शिक्षक में समायोजन , मानदेय बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा और इसी क्रम में 29 अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है ।इसके बाद भी निरंतर आंदोलन जारी रहेगा रहेगा ।मौके पर संघ के सचिव नियंत मांझी, लक्ष्मण भईंया,जोधी मांझी, सोने लाल मांझी,जगदीश मांझी, हरिनंदन मांझी,सुनील चौधरी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा