ALART SHEIKHPURA: प्रत्याशी समेत 11 हिरासत में , मतदान स्थल पर गड़बड़ी करने का है आरोप

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
शेखपुरा नगर निकाय चुनाव के दौरान गड़बड़ी व अव्यवस्था  फैलाने के आरोप में एक प्रत्याशी समेत 11 लोगों को  पुलिस प्रशासन द्वारा अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया गया। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं. 11 के प्रत्याशी महेश कुमार यादव को मतदान स्थल पर गड़बड़ी कराने के आरोप में जिला प्रशासन ने हिरासत में लिया  और नगर थाना को सौप दिया है। वहीँ वार्ड न. 07 की प्रत्याशी अंजना देवी के पति को भी मतदान खत्म होने से कुछ समय पूर्व हिरासत में ले लिया गया। बताया जाता है कि मतदान केंद्र के समीप मतदाताओं को प्रभावित करने की शिकायत कुछ लोगों द्वारा जिला प्रशासन के पास की गई थी, जिसके पश्चात कार्यवाही करते हुए इन दोनों को हिरासत में लिया गया। वहीं शहर के अलग-अलग स्थानों से अन्य 9 लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग मतदाताओं को प्रभावित कर रहे थे तो वहीं कुछ  कुछ लोग निषेधाज्ञा के विपरीत भीड़ को इकट्ठा कर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान इन लोगों को हिरासत में लिया गया। जबकि कई स्थानों से जमघट लगा रहे लोगों को खदेड़ भगाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू