चन्दन कुमार/शेखपुरा।
शहर के गिरिहिंडा स्थित वार्ड नंबर 24 के मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर जमा हुए लोगों को खदेड़ने एवं मतदाता सूची छीनकर तालाब फेंकने पर लोग उग्र हो गये और जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान आक्रोशितो ने जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया। जानकारी के मुताबिक गिरिहिंडा स्थित खीरी पोखर से सटे व मुख्य सड़क के किनारे पेड़ के नीचे कई लोग मतदाताओं को पर्ची काट रहे थे। जिसके कारण वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी और इसी क्रम में जब वहां से गुजरे डीएम ,एसपी सहित अन्य अधिकारियो ने भीड़ को देख अपना काफिला रोका और डीएम के निर्देश पर सुरक्षकर्मियो ने भीड़ को खदेड़ दिया और मतदाता सूची को छीनकर खीरी पोखर में फेंक दिया। अधिकारियों की टीम के वहां से जाने के बाद कई स्थानीय लोग वहां जुटे और पोखर से मतदाता सूची और पर्ची निकालने के बाद अपना आक्रोश जताने लगे। इस दौरान लोगों ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा क़ि उन्हें वहां से हटने के लिए शांतिपूर्वक भी क़हा जा सकता था परंतु जानबूझकर उनलोगों को अपराधियों की तरह खदेड़ भगाया। वहीं कुछ लोगों ने इस दौरान बच्चे के साथ भी पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप लगाया। बहरहाल जब लोग आक्रोश जता रहे थे ,तभी वहां पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने एक बार फिर आक्रोशितों को वहां से समझा बुझाकर हटाया। मौके पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये लोग मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी के अंदर ही जमा होकर मतदाताओं को पर्ची बांट रहे थे और इस दौरान वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, इसलिए उन लोगों को वहां से हटाया गया। हालांकि इस दौरान टाउन थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों को कुछ समय तक वहां कैम्प करना पड़ा और इर्द-गिर्द जमा हुए लोगों को भी वहां से पुलिस ने हटाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें