शेखपुरा: ड्राइवर की लापरवाही घटी भीष्ण हादसा,बस के बोनट पर रखा था रुई
चंदन कुमार/शेखपुरा।
नालंदा के हरनौत के पास जली बस में ड्राइवर की लापरवाही की खुलकर सामने आई है और इस हादसे में बच्चे सहित बारह लोगों की मौत हो गयी है। जिसमे चार लोग शेखपुरा का रहनेवाला है। हालांकि शेखपुरा के लोगो की पहचान नही हो सकी है।
बस पर सवार शेखपुरा के अरुआरा गांव प्रत्यक्षदर्शी मालो देवी,मंती देवी,राकेश कुमार तथा जयराम यादव ने बताया कि महज चंद रुपये के खातिर बस ड्राइवर व खलासी ने बस के बोनट पर रुई रखा था और बोनट गर्म होने के साथ रुई में आग लगने लगी। आनन -फानन में कई लोग चलती बस से कूदकर तथा बस के शीशे तोड़कर जान बचाई। लेकिन देखते ही देखते पूरा बस धु-धुकर जलने लगा और बच्चे सहित बारह लोगो की झुलसकर मौत हो गयी। जिसमे तीन लोग जिंदा जल गए। हालांकि स्थानीय लोगो ने बस के आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।
नालंदा के हरनौत के पास जली बस में ड्राइवर की लापरवाही की खुलकर सामने आई है और इस हादसे में बच्चे सहित बारह लोगों की मौत हो गयी है। जिसमे चार लोग शेखपुरा का रहनेवाला है। हालांकि शेखपुरा के लोगो की पहचान नही हो सकी है।
बस पर सवार शेखपुरा के अरुआरा गांव प्रत्यक्षदर्शी मालो देवी,मंती देवी,राकेश कुमार तथा जयराम यादव ने बताया कि महज चंद रुपये के खातिर बस ड्राइवर व खलासी ने बस के बोनट पर रुई रखा था और बोनट गर्म होने के साथ रुई में आग लगने लगी। आनन -फानन में कई लोग चलती बस से कूदकर तथा बस के शीशे तोड़कर जान बचाई। लेकिन देखते ही देखते पूरा बस धु-धुकर जलने लगा और बच्चे सहित बारह लोगो की झुलसकर मौत हो गयी। जिसमे तीन लोग जिंदा जल गए। हालांकि स्थानीय लोगो ने बस के आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें