हरनौत बस हादसे ने लील ली तीन जिंदगी,भाई-बहन सहित एक अन्य की जिंदा जले

चन्दन कुमार/ शेखपुरा। 
हरनौत बस हादसे में शेखपुरा की तीन जिंदगी को लील लिया है। इस हादसे सहोदर भाई-बहन सहित एक अन्य गांव के एक अधेड़ की जिंदा जलकर मौत हो गयी है। हालांकि इस घटना में बस में सवार मोहन पासवान,पिंटू कुमार,सुरती देवी इस भयंकर हादसे में जिंदा बच निकलने में सफल रहा। घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 
इस घटना में मरने वालों में से सदर प्रखंड के डिहरी पैन के 50 वर्षीय भोला पासवान तथा अरियरी प्रखंड के आडुआरा के मालती देवी तथा दतुआरा के जयराम यादव की जिंदा जलकर मौत हो गयी है। ये दोनों रिश्ते में भाई-बहन है तथा बहन की पेट दर्द का इलाज कराकर पटना से लौट रहे थे। डिहरी पैन के भोला पासवान अपनी पत्नी का इलाज कराकर पटना से लौट रहे थे। सभी मृतकों की लाश देर रात शेखपुरा लाया गया। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू