SHEIKHPURA: 11 हज़ार लीटर देशी शराब को किया गया नष्ट

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
जिले के मेहुश थाना परिसर में 11 हज़ार लीटर देशी शराब को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया। बिहार में शराबबंदी नीति के बाद जब्त अवैध शराब को नष्ट करने को लेकर डीएम के आदेश पर एसडीओ सुबोध कुमार,एसडीपीओ अमित शरण तथा उत्पाद अधीक्षक बीकेश कुमार के निगरानी में ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया। एसडीओ ने बताया कि डीएम के आदेश पर आज जिले के मेहुश थाना के कई कांडो में जब्त 11 हज़ार लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया है। साथ ही शराब को नष्ट करने की सभी करवाई का प्रतिवेदन डीएम को समर्पित किया गया है। ज्ञात हो कि कल देशी-विदेशी 500 लीटर शराब को नष्ट किया गया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू