SHEIKHPURA: ठीकेदार काम के बजाय लूट पर रखते है विश्वास ,40 किलोमीटर हरोहर नदी की सफाई हवा-हवाई,संवेदक ने कहा नेताओ ने किया था मोटी डिमांड

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 

एक कहावत है की डायन भी अपने घर को बख्स के चलता है। लेकिन शेखपुरा में कार्य करवा रहे डायन रुपी ठीकेदार अपने घर (बिहार राज्य) को ही निशाना बना डाला है। ये मै नही कह रहा हूँ लेकिन क्षेत्र के स्थानीय नेता कह रहे है। जिले के टाल क्षेत्र का लाइफ लाइन कहे जाने वाले हरोहर नदी की गाद सफाई योजना में करोड़ों की लूट का मामला सामने आया है। नदी में गाद की सफाई के नाम पर महज घास की छिलाई किए जाने से जहां ग्रामीणों में आक्रोश है वही संवेदक की इस मनमानी एवं व्यापक गड़बड़ी को लेकर जदयू एवं कांग्रेसी नेता ने मोर्चा खोलते हुए सरकार से इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर शुरुआत में  जहां लोगों ने सरकार के प्रति आभार प्रकट किया परन्तु  दूसरी ओर संवेदक द्वारा की जा रही मनमानी ने टाल क्षेत्र के लोगों की आशाओं पर पूरी तरह पानी फेर दिया है। दरअसल इस योजना के तहत हरोहर नदी के घाट सफाई की बड़ी परियोजना के तहत मिट्टी खुदाई की योजना है, ताकि हरोहर नदी में गाद सफाई के बाद सालों भर बरसात का पानी जमा रह सके और यहां सिंचाई से लेकर मत्स्य पालन के लिए टाल क्षेत्र के लोगों को बृहत रूप से रोजगार मिल सके.ले किन इस योजना के क्रियान्वयन में डेहरी ऑन सोन की कंपनी हालीहोक के द्वारा महज खानापूर्ति की जा रही है।. दरअसल इस योजना को लेकर लंबे समय से विभिन्न राजनीतिक दलों ने आंदोलनों करते हुए शेखपुरा से लेकर पटना तक के संघर्षों को अंजाम दिया  था. इस योजना में हो रहे महज खानापूर्ति को लेकर कांगेस के प्रदेश सचिव शिवशंकर प्रसाद एवं जदयू दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज राम ने कहा कि सरकार ने हरोहर नदी के गाद सफाई को लेकर सराहनीय कदम उठाया है. लेकिन संवेदक की मनमानी के कारण योजना का लाभ ना तो आम जनों को मिल सकेगा और ना सरकार का उद्देश्य की पूर्ति हो सकेगी.उन्होंने कहा कि इस योजना में करोड़ो का बदर वांट किया जा रहा है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बरसात पूर्व इस योजना की उच्चस्तरीय जांच कराकर समुचित गाद की सफाई सुनिश्चित कराने एवं दोषी संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई कराने की मांग किया है. 
वही कंपनी के एक कर्मी ने बताया नेताओ द्वारा मोटी नजराना माँगा गया था नहीं देने पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। मामला चाहे जो भी हो लेकिन नेताओ की भी करतूत देखने को मिल रही है। आखिर जनता किसपर विश्वास करे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू