SHEIKHPURA: नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न,59 प्रतिशत हुआ मतदान,भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
शेखपुरा नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। हालांकि इस दौरान  कुछ जगहों पर मामूली  रुप से  हंगामा हुआ, परन्तु स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही । बहरहाल इस भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने मतदान के प्रति पूरी तरह अपना उत्साह  दिखाया तथा 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सशक्त लोकतंत्र में अपनी मजबूत भागीदारी निभाई। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लग गई। इस दौरान पूरे उत्साह से महिलाएं भी मतदान केंद्रों पर पहुंची एवं घंटों तक लाइन में रहने के बावजूद अपने वोट का इस्तेमाल किया। मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था मजबूत रखने को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिसवलों की तैनाती की गई थी। साथ ही इस दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार डराया-धमकाया ना जा सके, इसके लिए तमाम प्रशासनिक अधिकारी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गस्ती करते रहे और मतदान केंद्रों का भी जायजा लेते रहे। इस दौरान अधिकारी विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं से भी बातचीत करते हुए उनकी परेशानियों से अवगत होते रहे। बहरहाल अधिकारियों की चाक-चौबंद व्यवस्था से मतदान के दौरान गड़बड़ी करने की नियत रखने वालों की एक ना चली और शांतिपूर्ण व्यवस्था में मतदान संपन्न हुआ।
    बहरहाल नगर परिषद चुनाव में कुल 59 प्रतिशत मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमे 63 प्रतिशत पुरुष व 55 प्रतिशत महिला ने वोट डाला। सवेरे 07 बजे के पूर्व ही मतदाताओं की कतार मतदान केन्द्रो के बाहर लगनी शुरू हो गयी थी। सवेरे 09 बजे तक 12 प्रतिशत वोट डाल दिए गए थे। उसके बाद 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 26 तक पहुंच गया। दोपहर में तेज़ गर्मी और हवा का झोका भी मतदाता के उत्साह को कम नहीं कर सका। दोपहर बाद 01 बजे यह प्रतिशत 44 और 03 बजे तक 56 पार कर गया था। अपराह्न में सूर्य का ताप कम होने के बाद मतदाताओं ने एक बार फिर उत्साह के साथ मतदान केन्द्रो की राह ली। मतदान के लिए निर्धारित समय 05 बजे अपराह्न के बाद भी मतदाता की कतार मतदान केन्द्रो के बाहर देखी जा रही थी। नियमो के अनुसार पांच बजे तक कतार में आ गए लोगो को मतदान का अवसर दिया जाना है।  शांतिपूर्ण मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा में सभी ईवीएम को जवाहर नवोदय विधालय में बनाये गए वज्रगृह में रखा गया है। इसी स्थान पर 23 मई मंगलवार को मतगणना का कार्य सम्पन्न किया जायेगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू