SHEIKHPURA ALART: कल होगा नप चुनाव के 125 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला,सुबह आठ बजे से जबाहर नवोदय स्कूल में शुरु होगी मतगणना

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
शेखपुरा नप चुनाव के मैदान में उतरे 125 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल मंगलवार को हो जायेगा। मतगणना का काम सुबह आठ बजे से जवाहर नवोदय स्कूल के हॉल में किया जायेगा। मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के लिए बनाये गये नोडल अफसर एमडीएम डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए हॉल में 12 टेबुल लगाया गया है। एक राउंड में 12 वार्डो की गिनती की जायेगी। तीन राउंड में 27 वार्डो की गिनती पूरी की जायेगी। डीपीओ ने बताया कि एक उम्मीदवार का एक ही गणन अभिकर्ता को मतगणना हॉल में प्रवेश करने दिया जायेगा। सभी टेबुल पर एक सुपरवाइजर और एक काउंटिंग सहायक को तैनात किया गया है। डीपीओ ने बताया कि मतगणना के लिए वीआईपी रोड में दो जगह पर ड्राप गेट बनाया गया है। गेट पर बिना पास के किसी को भी इंट्री नहीं दी जायेगी। मतगणना हॉल में मीडियाकर्मियों के लिए अलग सेंटर बलाया गया है। मतगणना का काम पूरा होने के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों को जीत का प्रमाणपत्र दिया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू